पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या: तीन आरोपी हिरासत में, सियासत ने पकड़ी तूल

Mukesh Chandrakar Murder Case
Mukesh Chandrakar Murder Case

Mukesh Chandrakar Murder Case : बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के साथ उसके भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर भी शामिल हैं। पुलिस इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि, पुलिस आज दोपहर तक मामले में ताजे घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक करेगी।

Read Also-  पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकारों ने किया चक्काजाम… कर रहे है हत्यारों के फांसी की मांग 

 

Mukesh Chandrakar Murder Case :  वहीं, इस हत्याकांड को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुकेश चंद्राकर के साथ जो हुआ, वह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यजनक है। बघेल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि केवल शब्दों से इस तरह की घटनाओं का समाधान नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने राज्य सरकार से त्वरित जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, बघेल ने मुकेश के परिवार के लिए आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की भी अपील की।

Mukesh Chandrakar Murder Case :  भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा ने ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ के नारे के साथ आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का करीबी सहयोगी था। भाजपा ने सोशल मीडिया पर सुरेश चंद्राकर और दीपक बैज की एक साथ खींची गई तस्वीर शेयर की और दावा किया कि दीपक बैज ने सुरेश चंद्राकर को कांग्रेस के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव बनाकर उसकी मदद की। भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए सवाल उठाया कि “क्या कांग्रेस के हाथ अपराधियों के साथ हैं?” और राहुल गांधी से जवाब मांगा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *