Naxal Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को किया ढेर, घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर

Naxal Encounter
Naxal Encounter

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट से रायपुर लाया गया है। सर्चिंग में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं बड़ी मात्रा में नक्सलियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Read Also-  सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 नक्सली ढेर…

Naxal Encounter:  मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी। सर्चिंग के दौरान आज सुबह 8 बजे से लगातार डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सर्चिंग में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Read Also-  लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, बढ़ाई गई सुरक्षा


जवानों की स्थिति खतरे से बाहर
Naxal Encounter:  मुठभेड़ में 2 जवान कास्टेबल हीरामन यादव 23 वर्ष और हेड कास्टेबल खिलेश्वर गावड़े 35 वर्ष घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। बताया जा रहा कि रुक रुक कर फायरिंग अभी भी जारी है। सर्च अभियान जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *