सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर….

CG Naxal Encounter
CG Naxal Encounter

Naxalite encounter in Sukma: सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र स्थित भेज्जी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एक जबरदस्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा, मुठभेड़ स्थल से तीन ऑटोमेटिक राइफल्स सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Read Also-  फफक-फफककर रोया चोर…चुप कराती रही पुलिस, ज्वेलरी शॉप में डाला था डाका, पकड़ा गया तो रोने लगा आरोपी, 3.73 लाख का सामान जब्त 

Naxalite encounter in Sukma: मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को गुरुवार को ओडिशा से बड़ी संख्या में नक्सलियों के छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश करने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद, DRG की टीम ने नक्सलियों की घेराबंदी के लिए एक अभियान चलाया। शुक्रवार सुबह कोंटा के भेज्जी इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबल ने सफलता प्राप्त की और 10 नक्सलियों को मार गिराया।

Read Also-  क्लास रूम में सोते हुए मिली प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका, बच्चे कर रहे थे खुद से पढ़ाई, देखें वायरल वीडियो 

Naxalite encounter in Sukma: मुठभेड़ के बाद, सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग अभियान जारी रखे हुए हैं, ताकि नक्सलियों के बाकी साथियों को पकड़ा जा सके और इलाके में शांति स्थापित की जा सके। इस ऑपरेशन की पुष्टि सुकमा जिले के DIG, कमलोचन कश्यप ने की है।

Related Post