Naxalite encounter update : दंतेवाडा और नारायणपुर जिले की सीमा पर 4 जनवरी की शाम से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त पार्टी, जिसमें चार जिलों – दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की डीआरजी के साथ एसटीएफ के जवान शामिल थे, दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।
Read Also- CG NEWS: गौरेला शहर के आसपास नजर आई बाघिन, मोबाइल में कैद हुई फोटो, इलाके में मुनादी
Naxalite encounter update : सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच आमना-सामना होने पर गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें डीआरजी के प्रधान आरक्षक शहीद हो गए। वहीं, जवानों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर के सदस्य शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें AK 47 और SLR राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान जारी रखा है।