दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली रेणुका, नक्सलियों के इस कैडर की थी प्रभारी

Dantewada encounter update
Dantewada encounter update

Dantewada encounter update: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे में पुलिस फोर्स को फिर बड़ी सफलता मिला है। दंतेवाड़ा के थाना गीदम और बीजापुर के थाना भैरमगढ़ सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार एरिया में 25 लाख रुपये का इनामी डीकेएसजेडसीएम कैडर का सदस्य रेणुका उर्फ बानु  मुठभेड़ में मारी गई। फिलहाल क्षेत्र में मुठभेड़ एवं सर्चिंग जारी है। मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है। वह जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी। वह डीकेएसजेड की प्रेस टीम प्रभारी और एसजेडसीएम रैंक थी।

Read Also-  माशिमं ने बोर्ड परीक्षा में पास करने वाले फर्जी कॉल के प्रति छात्रों और अभिभावकों को चेताया

Dantewada encounter update:  मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास राइफल सहित एक महिला नक्सली का शव, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षा बल की डीआररजी टीम सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान आज सुबह 9 बजे नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। बस्तर संभाग में इस साल 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।  पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी जी जायेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *