नक्सलियों ने बेरहमी से की कांग्रेस नेता की हत्या, बेटे को भी उतार चुके हैं हत्या
दंतेवाडा(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से नक्सल घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। कांकेर में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से ही नक्सली बौखलाए हुए हैं और लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य को मौत के घाट उतार दिया है।
मौजूदा समय में जोगा पोडियामी की पत्नी जनपद सदस्य हैं। जोगा का परिवार माओवादियों की रडार पर पहले से है। माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में जोगा के बेटे हरीश पोडियामी की भी हत्या की थी। तकरीबन छह वर्ष पूर्व माओवादियों ने जनदालत में मां और पिता के सामने पुत्र जोगा को मौत के घाट उतारा था। अब पिता जोगा पोडियामी को भी मार डाला।