Naxalites killed villager: नक्सलियों ने युवक का अपहरण कर की बेरहमी से हत्या, बैनर फेंककर दी चेतावनी

Naxalites killed villager
Naxalites killed villager:

Naxalites killed villager: नक्सलियों ने युवक का अपहरण कर की बेरहमी से हत्या, बैनर फेंककर दी चेतावनी

पखांजूर(संचार टुडे)। विधानसभा चुनाव होने के बावजूद नक्सलि आतंक फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज फिर नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, नक्सलियों ने हत्याकर घटनास्थल पर बैनर भी फेंका है।

यह पूरी घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र की गोमे गांव की है। वहीं, क्षेत्र में कुख्यात नक्सल कमांडर राजू सलाम की मौजूदगी की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मुखबिरी शक में नक्सलियों ने युवक की हत्या की है। हत्या की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

बता दें कि बीते दिन ही कांकेर जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया था। जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 आईईडी को बरामद कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया था। नक्सली बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

 

Related Post