NEET-UG Paper Leak Case : सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET पर अपना विस्तृत आदेश पढ़ा. NEET-UG में पेपर लीक के आरोपों के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने आखिर परीक्षा रद्द क्यों नहीं की. इस पर शीर्ष अदालत ने विस्तार से बताया. कोर्ट ने किसी भी परीक्षा के शुरुआती चरण से लेकर परिणाम आने तक के लिए कई कदम सुझाए हैं. कोर्ट ने कहा है कि कमेटी इस दिशा में अध्ययन कर अपने सुझाव दे.
Read Also : Train Cancelled List: 4 से 19 अगस्त के बीच 72 ट्रेनें रद्द, 22 का मार्ग बदला, देखें पूरी लिस्ट…
सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी से कहा कि वह स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाए, परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया में सुधार पर रिपोर्ट दे, छात्रों के वेरिफिकेशन को मजबूत किया जाए, पूरी प्रक्रिया में तकनीक की सहायता पर सुझाव दे. कमेटी केंद्र सरकार को 30 सितंबर तक रिपोर्ट दे. इन सबके अलावा कमेटी परीक्षा के पेपर में हेरफेर से बचने की व्यवस्था सुझाए.
यह कमेटी NTA के कामकाज की भी समीक्षा करेगी और परीक्षाओं में सुधार की सिफारिश करेगी. इस दौरान अदालत ने NTA को भी नसीहत दी. बेंच ने कहा कि हमने NEET-UG की परीक्षा को रद्द नहीं किया है, लेकिन आपकी खामियां खत्म करनी होंगी.
Read Also : अधिवक्ता की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, हमलावर फरार, बार एसोसिएशन की आपात बैठक
अदालत ने कहा कि इस मामले में कोई व्यवस्थागत खामी नहीं पाई गई है. ऐसे में इसे रद्द करने से उन लाखों छात्रों के हित प्रभावित होते, जो एग्जाम में बैठे थे. इसके अलावा परीक्षा पास करने वाले छात्रों के मनोबल पर भी विपरीत असर पड़ता. अदालत ने कहा कि पूरी जांच से पता चला है कि पेपर लीक पटना और हजारीबाग तक ही सीमित था. इसका व्यापक असर नहीं था, जैसे किए दावे किए जा रहे थे.
Read Also : राजधानी समेत इन जिलों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बेहतर व्यवस्था बनाने पर भी दे ध्यान’
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कमेटी से ये भी कहा है कि वह परीक्षा केंद्रों पर बेहतर CCTV निगरानी को लेकर सुझाव दे, छात्रों की शिकायत के निवारण की बेहतर व्यवस्था बने इस पर भी ध्यान दे. 30 सितंबर तक कमेटी की रिपोर्ट मिलने के 2 सप्ताह के अंदर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हमें रिपोर्ट के आधार पर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दे.
Read Also : अपर कलेक्टर ने कोचिंग सेंटरों में दी दबिश, व्यवस्था में कमी पाई जाने पर नोटिस जारी
CBI के आरोप पत्र में इन लोगों के नाम
इससे पहले NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने जो पहला आरोप पत्र दाखिल किया है, उसमें उम्मीदवारों के साथ ही उम्मीदवारों के माता-पिता, इंजीनियर और पेपरलीक के सरगनाओं के नाम शामिल हैं. CBI ने ये भी कहा कि अभी जांच चल रही है और इस मामले में एक पूरक आरोप पत्र भी दायर की जाएगी. पहली चार्जशीट में 13 आरोपियों के नाम हैं, जिनमें 4 NEET उम्मीदवार, 1 जूनियर इंजीनियर और पेपरलीक के 2 सरगनाओं का नाम शामिल है.