New Liquor Prices in CG
New Liquor Prices in CG

New Liquor Prices in CG: छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में आज से शराब की कीमतों में लगभग चार प्रतिशत की कमी की गई है। इससे हर बोतल पर 40 रुपए से लेकर 3,000 रुपए तक की राहत मिलेगी। वहीं, कई स्थानों पर नई शराब दुकानों के उद्घाटन को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है, जहां स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे हैं।

Read Also-  सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, इनामी सहित 13 नक्सली गिरफ्तार

New Liquor Prices in CG:  इस बदलाव के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार की नई शराब नीति है, जिसे 3 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी। सरकार ने 2025-26 की आबकारी नीति को 2024-25 की तरह लागू करने का निर्णय लिया है। इस नीति के तहत विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5 प्रतिशत आबकारी शुल्क भी समाप्त कर दिया गया है। हाल ही में, आबकारी विभाग ने विदेशी शराब की नई कीमतें जारी की हैं, जिसके अनुसार रीटेल वाइन शॉप में सबसे अधिक बिकने वाली बोतलों के दाम 20, 40, 150, 200 और 300 रुपए तक घटाए गए हैं।

Read Also-  Viral Girl Monalisa को फिल्म का ऑफर देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, लगा दुष्कर्म का आरोप

New Liquor Prices in CG:  छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में अधिक थीं, जिसके चलते अवैध शराब की तस्करी बढ़ रही थी। इससे प्रदेश के राजस्व को नुकसान हो रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने शराब की कीमतों को कम करने का फैसला किया है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष 67 नई शराब दुकानों के उद्घाटन की योजना बना रही है। वर्तमान में प्रदेश में 674 शराब दुकानें कार्यरत हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं, जहां महंगी और इंपोर्टेड शराब बेची जाती है। नई दुकानों के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव भी मांगे जा चुके हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *