शीतल मंडल, कोंडागांव। ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित कुदेंई थाना में डी. पी. ब्रह्मा ने नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अपने पद की जिम्मेदारी संभालते हुए कहा कि वे थाना संचालन को बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
थाना प्रभारी ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वे अपने सभी दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन करेंगे और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और पुलिसकर्मियों ने नई थाना प्रभारी का स्वागत किया और उनके साथ सहयोग का आश्वासन दिया। सभी ने उम्मीद जताई है कि नए थाना प्रभारी के नेतृत्व में कुदेंई थाना और बेहतर सेवा प्रदान करेगा।