Korba Accident News : कोरबा शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया, जब न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुसमुंडा निवासी युवक अनुभव रोजर मसीह की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत कालीबाड़ी के पास हुई।
Read Also- CG NEWS: IAS अफसरों को मिला नए साल में पदोन्नति का तोहफा, देखें लिस्ट…
Korba Accident News : जानकारी के अनुसार, अनुभव अपने दो दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद देर रात 1:30 से 2 बजे के बीच घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार ने सड़क किनारे लगे बिजली खंभे और दुकान के बाहर बने शेड को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
Read Also- Accident: ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 13 लोगों को कुचला, 2 बच्चों की मौत
Korba Accident News : हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को कार से रेस्क्यू कर निकाला। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जिसमें एक युवक को NKH अस्पताल में भर्ती किया गया है और दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।