सिगरेट ना देना युवक को पड़ा बहुत महंगा, सनकी महिला ने कर दिया ये कांड… देखें Video….
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कभी हमें कुछ ऐसा दिख जाता है, जो कुछ नया सिखा जाता है तो कभी कुछ ऐसी चीज़ें भी मिलती हैं, जिन्हें देखकर हमें यकीन ही नहीं होता है कि कोई ऐसा कर सकता है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें हो रही घटना बेहद अजीब है.
Read More- Sofia Ansari Viral Video: बाथरूम में कैमरा ऑफ करना भूली सोफ़िया, वायरल हुआ वीडियो
आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा, जो इतने सनकी होते हैं कि कोई भी काम करने से पहले उसके अंजाम के बारे में नहीं सोचते. ऐसा ही इस वीडियो में भी देखा जा सकता है. महिला ने अपने सामने मौजूद एक शख्स से सिगरेट मांगी, जिस पर उसने इनकार कर दिया. उसे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि इसके बदले महिला पेट्रोल पंप पर खड़ी उसकी गाड़ी ही फूंक देगी.
नहीं दी सिगरेट, तो फूंक दी कार
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पेट्रोल पंप पर खड़ा है. वो अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवा रहा होता है. इसी बीच एक महिला आकर उससे सिगरेट मांगती है. जब शख्स उसे सिगरेट देने से मना कर देता है तो भड़की महिला जो करती है, वो भयानक था. वो लौटकर आती है और लाइटर से पेट्रोल में आग लगाकर गाड़ी को ही फूंक देती है. ये देखकर शख्स बुरी तरह डर जाता है और वहां से भागता है. हालांकि गाड़ी धू-धूकर जलने लगती है.
Woman asks man for a cigarette, when he refuses she lights his car on fire 😬 pic.twitter.com/iH7YHI8Pbq
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 16, 2024
लोग बोले – ‘जेल भेजो इसे’
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 9.7 मिलियन यानि 97 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हज़ारों लोगों ने इसे पसंद भी किया है. वडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा – इस महिला को तुरंत जेल भेज देना चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने इसे खरतनाक बदला कहा है।