डौंडी(संचार टुडे)। नगरपंचायत डौंडी के वार्ड क्रमांक 04 धुरवाटोला में एक स्थल पर बोर खनन का कार्य नगरपंचायत से परमिशन लिए बगैर किये जा रहा था। जिसकी जानकारी किसी ने नगरपंचायत को दे दिया। सूचना पर नगरपंचायत के सीएमओ द्वारा कर्मचारी भेजकर वस्तुस्तिथि की जानकारी ली गई। जिसमें यह पाया गया कि तमिलनाडु का बोर गाड़ी अशोक लियलेंड ट्रक क्रमांक TM- 88. X-1335 डौंडी नगरपंचायत के वार्ड 04 धुरवाटोला में बोर खनन कार्य कर रहा है। जिसका परमिशन बोर खनन करवाने वाले ने नगरीय निकाय से लिया ही नही है। जिस पर वार्ड स्थल में गए नगरपंचायत के कर्मचारियों ने सीएमओ के आदेश पर बोर गाड़ी की जब्ती बनाकर नगरपंचायत लाया गया।
जहाँ बोर खनन कराने वाले ने परमिशन लिए जाने संदर्भ में जानकारी नही रहने की बात कही। वही बोर गाड़ी के चालक ने कहा कि वह शिवम बोरवेल्स के कहने पर इस क्षेत्र में पहली बार बोर करने आया हुआ है। दोनों पक्ष की बात सुनने पश्चात सीएमओ एसके देवांगन द्वारा बोर गाड़ी वाले से 3750 रुपये का फाइन काटा। वही बोर खनन कराने वाले से 760 रुपये परमिशन शुल्क लेकर रशीद दिया गया। जिसके बाद जब्त बोर गाड़ी को सलामत छोड़ दिया गया।