अब हर गरीब परिवार को मिलेगा 2-2 लाख रुपए…
राज्य सरकार ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब हर गरीब परिवार के एक-एक सदस्य को दो-दो लाख रुपए बिहार की नीतीश सरकार देगी. इन परिवारों की संख्या 94 लाख 33 हजार 312 है. जातीय आधारित गणना के दौरान इनका आंकड़ा जुटाया गया है.
Read More- LIC की ये स्कीम आपको बना देगी करोड़पति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विधानसभा में इन गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी इसके बाद 16 जनवरी यानी मंगलवार शाम को मंत्रिमंडल की बैठक में गरीबों परिवार को आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इसका लाभ सभी वर्ग गरीब परिवार को मिलेगा. यह राशि तीन किश्तों में दी जाएगी. यानी पहली किश्त में 25 फीसदी, दूसरी में 50 और तीसरी में 25 फीसदी राशि दी जाएगी.
Read More- Amazon दे रहा है हर महीने 3 लाख रुपये तक कमाने का मौका
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 22 नवंबर 2023 को विधानसभा में इसकी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि जाति आधारित गणना में सभी वर्गों को मिलाकर बिहार में लगभग 94 लाख गरीब परिवार पाये गए हैं, उन सभी परिवार के एक सदस्य को रोजगार के लिए 2 लाख रुपए तक की राशि किश्तों में उपलब्ध कराई जाएगी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि 63,850 आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों को जमीन क्रय के लिए दी जा रही 60 हजार रुपए की राशि की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है.
Read More- यहां 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
साथ ही इन परिवारों को मकान बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपए दिए जाएंगे. जो 39 लाख परिवार झोपड़ियों में रह रहे हैं उन्हें भी पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा जिसके लिए प्रति परिवार एक लाख 20 हजार रुपए की दर से राशि उपलब्ध कराई जाएगी. सतत् जीविकोपार्जन योजना के अन्तर्गत अत्यंत निर्धन परिवारों की सहायता के लिए अब एक लाख रुपए के बदले दो लाख रुपए दिए जाएंगे. इन योजनाओं के क्रियान्वयन में लगभग दो लाख 50 हजार करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी.