अब इस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
Rajasthan News: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला अभी सुलझ ही नहीं पाया है कि खबर आ रही है कि कांग्रेस के एक विधायक को गोली मारने की धमकी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले से एक विधायक को गोली मारने की धमकी देने की खबर सामने आई है। यह धमकी बाड़मेर जिले के बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मिली है। धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी अलर्ट हो गए है।
विधायक ने इसकी जानकारी बालोतरा एसपी हरिशंकर प्रसाद को फोन पर दी है। बता दें कि हरीश चौधरी को पहले से ही वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर भी हैं।