BBA सेमेस्टर परीक्षा में छात्रों को फेल और ATKT कों लेकर पुर्नमूल्यांकन हेतु NSUI का प्रदर्शन 

BBA सेमेस्टर परीक्षा में छात्रों को फेल और ATKT कों लेकर पुर्नमूल्यांकन हेतु NSUI का प्रदर्शन 

रायपुर.  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pandit Ravi Shankar Shukla University) के अंतर्गत में 2023-24 में हुई सेमेस्टर परीक्षा में BBA तृतीय और पंचम सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिया गया है जिसमे परीक्षार्थियों को दो से तीन विषय में अनुत्तीर्ण कर दिया गया है,

जिसको विरोध करते हुए छात्र नेता पुनेश्वर लहरे वाइस चेयरमैन NSUI के नेतृत्व में सैकड़ो विद्यार्थी रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचे ।

छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने बताया विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अलग अलग विषयो में लगातार विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद एवं परेशान किया जा रहा है सेमेस्टर परीक्षा में परीक्षार्थियों को दो से तीन विषय में अनुत्तीर्ण कर दिया गया है साथ ही कुछ विषयों में 50-60 प्रतिशत ही अंक प्राप्त हुआ है। जिसको लेकर विद्यार्थी परेशान और निराश है ।

Read More-  युवती की आत्महत्या मामले में फंसे भाजपा नेता

जबकि विद्यार्थियों का कहना है कि हम अच्छे से परीक्षा दिलाय है लेकिन उनके कापी का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया गया है, जिसके चलते इस तरह की समस्या आई है। ऐसे में अब उनको आगे की पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके अनुत्तीर्ण विषयों पर पुनर्मूल्यांकन करने के लिए अवसर प्रदान किया जाए ऐसे में अगर पून: मूल्यांकन होता है तो आवश्यक ही विद्यार्थियों को लाभ मिलेग इस बात को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और जमकर नारे लगाए।

साथ ही कुलपति के नाम से ज्ञापन सौंपा है। NSUI और विद्यार्थियों का कहना है कि अगर इनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो छात्र हित को देखते हुए आगे यह आंदेालन और तेज किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में ओज प्रकाश पांडे, विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष बांधे, अंकित बंजारे, धनंजय कोसले, विधानसभा सचिव हिमांशु तांडी सौरभ सिंह, कुनाल वर्मा, प्रियांशु मिंज, वेदांत दीवान आदि मौजूद रहे।

Related Post