ODI Match in Raipur CG: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल BCCI ने छत्तीसगढ़ स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आगामी दिनों में इंटरनेशनल मैच आयोजित करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यहां साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। बता दें कि इससे पहले एक ही इंटरनेशनल वनडे मैच रायपुर में खेला गया है, जो न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुआ था।
Read Also- क्या आप भी करना चाहते है Viral Girl Monalisa से बात… तो लगाएं इस नंबर XXX81032 पर फोन
ODI Match in Raipur CG: राजीव शुक्ला ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।” यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है। पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है। टेस्ट मैचों के बाद पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा। रायपुर 3 दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला टी20 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे।
Read Also- KKR vs RCB: आरसीबी ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, केकेआर को दी 7 विकेट से मात
ODI Match in Raipur CG: मिली जानकारी के अनुसार 12 साल बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ रही है। इससे इसके तुरंत बाद साउथ अफ्रीका नवंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई को बताया कि भारत 2 अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।
Read Also- IPL से पहले ICC ने जारी की खिलाड़ियों की रैंकिंग, टॉप 10 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
बता दें कि भारत इस साल सितंबर में ICC महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। राजीव शुक्ला ने इसे लेकर कहा, “तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। लेकिन विशाखापत्तनम को उद्घाटन मैच की मेजबानी करनी है और अन्य वेन्यू गुवाहाटी, मुल्लानपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम और इंदौर हैं। फाइनल के लिए वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है।”