एल्डरमेन अश्वनी जायसवाल के मांग पर मंत्री अनिला भेड़िया ने दी सोलर हाईमास्ट लाईट स्थापना की स्वीकृति 

डौंडी(संचार टुडे)। प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेड़िया को नगरपंचायत डौंडी के एल्डरमेन अश्वनी जायसवाल तथा डौंडीलोहारा क्षेत्र व डौंडी ब्लाक के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने क्षेत्रीय दौरे दौरान सोलर हाईमास्ट लाईट स्थापना की मांग किये थे। जिसे मंत्री अनिला भेड़िया ने संज्ञान में लेकर मांगो को पूर्ण करते हुए सहायक अभियंता केडा जिला-बालोद (छ.ग.) को सूची अनुसार उक्त लाईट प्रदान करने निर्देशित किया गया है। सहायक अभियंता केडा बालोद को दिए गए सूची में डौंडीलोहारा क्षेत्र के ग्राम झरनटोला,सिरपुर,गारका, अरजपुरी,तथा डौंडी ब्लाक के ग्राम वनपण्डेल, कुसुमकसा के वार्ड नं.13, डौंडी नगर मथाई चौक व बस स्टैंड का नाम शामिल है। उपरोक्त ग्रामों व नगर में अब सोलर हाईमास्ट लाईट लग जाने पर तेज रौशनी से गलियां व रोड जगमगा उठेगी। मांगे पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों व डौंडी नगरपंचायत के एल्डरमेन अश्वनी जायसवाल ने मंत्री अनिला भेड़िया को साधुवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया है।

Related Post