रायपुर (संचार टुडे)। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर एवं माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति के तत्वाधान में बनारस को तर्ज पर प्रत्येक माह की पूर्णिमा की संध्या को आयोजित की जाने वाली “खारुन गंगा महाआरती एवं हटकेश्वर महादेव पूजन” इस महीने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संध्या 5 बजे से महादेव घाट रायपुर में संपन्न होने जा रही है। इस अवसर पर रायपुर के सुमधुर भजन सम्राट लल्लू महाराज की होगी विशेष प्रस्तुति।

तोमर एवं करणी सेना छत्तीसगढ़ की पूरी टीम ने सनातन प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में इस पुण्य आयोजन में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। ज्ञात हो कि गत 7 महीनों से चले आ रहे इस पुण्य आयोजन में निरंतर आगंतुकों की संख्या में वृद्धि हो रही है, इस बार की आरती में भी हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित होने की संभावना है। खारुन गंगा आरती अपने संकल्प और अपनी भव्यता के साथ न केवल छत्तीसगढ़ अपितु देश भर के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित हो रही है जिससे अन्य लोगों को भी अपने आस पास की नदियों एवं प्रकृति में ईश्वरीय भाव के साथ संरक्षण की भावना जागृत हो रही है।

वीरेंद्र तोमर के अनुसार यह आरती पुण्य फल प्रदायिनी तो है ही साथ ही सनातनी हिन्दू समाज के एकत्रीकरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Related Post