रायपुर (संचार टुडे)। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती समारोह के अवसर पर पं. सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्र.42 अंतर्गत भीम नगर में बौद्ध समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि बहुत ही सौभाग्य का विषय है। संदीप तिवारी ने बताया कि बाबा साहब की कामना थी संवैधानिक संस्थाएं वंचित लोगों के लिए अवसरों का रास्ता खोले और उन्हें लोकतंत्र में हिस्सेदार बनाए। राष्ट्रीय एकता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। जब भी बाबा साहब की बात आती है तो आरक्षण को लेकर चर्चा होती है। जबकि डॉ. आंबेडकर की सोच आरक्षण के मक़सद को लेकर यह थी कि वंचित जातियों को महसूस हो कि देश में मौजूद अवसरों में उनका भी हिस्सा है और देश चलाने में उनका भी योगदान है। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी के साथ प्रवीण सहारे, निशांत सिंघाड़े, संदीप बंसोड़, रवि बोरकर, गौतम उईके, विमला जाउलकर, वैशाली रंगदारी, राजश्री बोरकर, अरूणा सहारे, कल्याण साहू, डोमेश शर्मा सहित काफी संख्या में बौद्ध समाज के लोगों ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया।