शाला प्रवेश उत्सव पर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत मनमोहक नृत्य से, अतिथियों ने किया पुस्तक वितरण

डौंडी (संचार टुडे)। स्थानीय विवेकानंद हाई स्कूल डौंडी में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा बुढ़ादेव और माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा नव नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर मुँह मीठा कराया गया,तथा अरपा पैरी के धार वंदना के साथ ही स्कूली शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वही विवेकानंद हाई स्कूल के छात्राओं द्वारा बच्चों के स्वागत में सुआ गीत, बारहमासी गीत, हमर सुगघर छत्तीसगढ़, बर्षों रे मेघा गीत पर गीतांजली, जोया, प्रेरणा, प्रशांत और साथियो ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। पश्चात अतिथियों के कर कमलों से बच्चों को पुस्तक वितरण कराया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दावरे सर ने किया ।

इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्रा ,पालक समिति कि अध्यक्ष ममता जैन,महेंद्र साहू, अनीता मिश्रा, संचालन समिति से जे. एल. ठाकुर और सदस्यगण तथा संस्था प्रमुख एसआर यादव, वरिष्ठ शिक्षक एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह दावरे, नेमीचंद, भूपेंद्र, गौराम, सुश्री हेमलता, चित्ररेखा, ममता,एकता संगीता, भूनेश्वरी, बेना, हनी तथा निगम, कुंती आदि उपस्थित थे ।

Related Post