बालोद (संचार टुडे)। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरुद्ध बालोद जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में लगातार अवैध कारोबार के आरोपी पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में कल पुलिस को मिली सूचना के आधार पर ग्राम बनगांव में अवैध सट्टा पट्टी लिखते एक डाटपेन व नगदी 1920 रुपये बरामद कर आरोपी हुमन लाल भारद्वाज पिता नोहर लाल उम्र 41 वर्ष को गिरफ्तार कर जुआ/सटटा के तहत धारा 6 छ. ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2022 तहत न्यायिक रिमांड तैयार किया गया। वही ओमकार खैरवार पिता प्यारेलाल उम्र 22 साल निवासी सेमरकोना थाना बालोद, भागीरथी पिता झाड़ूराम खैरवार उम्र 35 साल ग्राम सेमरकोना थाना बालोद, शिवकुमार निर्मलकर पिता घनश्याम उम्र 42 साल ग्राम पीपरछेड़ी थाना बालोद जिला बालोद के तीनों व्यक्ति के विरुद्ध धारा 36 ( च ) (1) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई।