32 पौव्वा अग्रेंजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

One arrested with 32 Pauva English liquor
One arrested with 32 Pauva English liquor

बालोद (संचार टुडे)। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन,थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र पर अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

3 सितंबर को मुखबीर से पुलिस को सूचना मिला कि देवेन्द्र सोनकर पिता नकुल राम सोनकर उम्र 25 साल साकिन नाहंदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद जो कि ग्राम गुरेदा नाहंदा मार्ग के चौक के पास अधिक मात्रा मे अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना तस्दिक बाद हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रेड कार्यवाही किया तो आरोपी देवेन्द्र सोनकर के कब्जे से एक हरे रंग के थैला मे रखा 32 पौव्वा अंग्रेजी गोवा शराब सभी सीलबंद प्रत्येक पौव्वा मे 180 एम.एल. जुमला 5.760 बल्क लिटर किमती 3840 रूपया तथा शराब बिक्री रकम 300 रूपये जुमला 4140 रूपया को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी देवेन्द्र सोनकर पिता नकुल राम द्वारा अपराध सदर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 336/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट आरोपी को दिनांक 03.09.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, सउनि अरविंद साहू, सउनि डोमन साहू, प्र.आर. 535 विरेन्द्र साहू, आर. पंकज तारम, आर.दमन वर्मा, आर. सुमित पटेल, आर.सुनील कुमार, म.आर. अर्णिका ठाकुर का योगदान रहा।

Related Post