बीजापुर(संचार टुडे)। बस्तर में पहले चरण के चुनाव के बाद पुलिस एक्शन अभी भी जारी है। भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो रही है। एक नक्सली को मार गिराया गया है, और कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि मुठभेड़ अब भी जारी है। जवानों के सुरक्षित लौटने के बाद अधिक जानकारी दी जाएगी।