शीतल मंडल की खबर
छत्तीसगढ़ के कौदुला ग्राम पंचायत के यूपीएस विद्यालय में प्रवेश उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामसिंह गोंड ने सभी विद्यालयों में दौरा किया और कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में कौदुला विद्यालय एवं आमपरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं, जिसमें प्रधानाध्यापिका शान्तिलता गोंड, सहशिक्षा कर्मी हिरासिंग गोंड और अशोक कुमार शामिल थे। आमपरा विद्यालय के प्रधान अध्यापक रमेश कुमार हलवा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सिलेट पेंसिल वितरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामवासियों और एचएम कमिटी के सभापति की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान धनोरा के महान बाबू ने भी प्रदर्शन किया, जिससे विद्यार्थियों और ग्रामवासियों में उत्साह बढ़ा।