छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ग्राम धनोरा के विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रामसिंह गोंड ने सभी विद्यालयों में प्रदर्शन किया और सभी छात्रों को सिलेट, पेंसिल और लड्डू वितरित किए।
Read Also- प्रवेश उत्सव में उल्लास, छात्र-छात्राओं को वितरित की गई शिक्षण सामग्री
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान अध्यापक नन्द कुमार हलवा, सहयोग शिक्षक रघुराम हलवा, भूषण राम हलवा और छात्रा सुमित्रा गोंड ने भाग लिया। इसके अलावा, ग्राम वासियों और ग्राम सभापति ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के लिए शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।