Road Accident in Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा कसडोल थाना क्षेत्र के कलमीडीह गांव में हुआ, जब तेज रफ्तार हाईवा ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read Also- CRIME NEWS : सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Road Accident in Balodabazar: जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक महराजी अर्जुन गांव के निवासी थे। वे नए साल के मौके पर तुरतुरिया गए हुए थे और वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। रात लगभग 12 बजे यह भीषण हादसा हुआ, जिसमें तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।