Paris Olympic 2024 : खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक को शुरू होने में 10 दिन से भी काम समय रह गया है. यह गेम्स इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris Olympics) में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं. यहां दुनिया के 10 हजार से भी अधिक एथलीट पदक जीतने की दावेदारी पेश करेंगे. इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक ओलंपिक के लिए इस बार भारतीय दल से 257 मेंबर्स पेरिस पहुंचे हैं, इनमें 117 एथलीट है जो विभिन्न 16 खेलों में मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. आइए जानते कौन है वो एथलीट जो पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Read Also : Chandigarh-Dibrugarh Express : चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत, कई जख्मी
Paris Olympic 2024 : बता दें कि पिछले बार टोक्यो ओलंपिक में, भारत का प्रतिनिधित्व 119 सदस्यीय दल ने किया था, और देश ने सात पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक भाला फेंक स्वर्ण भी शामिल था. चोपड़ा अपना पदक बचाने के लिए पेरिस में मौजूद रहेंगे.
Read Also : SEX RACKET IN RAIPUR: राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला दलाल सहित 4 गिरफ्तार…
Paris Olympic 2024 : भारतीय दल की बात की जाए तो इसमें सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं. उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है. टेबल टेनिस में भारत के 8, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित 7 खिलाड़ी भाग लेंगे. कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में 6-6 खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है. घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे.