लोकसभा सत्र का दूसरा दिन: कांग्रेस सांसदों ने किया हंगामा, कार्यवाही स्थगित, राहुल गांधी बोले- अडाणी को जेल में होना चाहिए

Parliament Winter Session
Parliament Winter Session

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को एक बार फिर से अडाणी का मुद्दा गर्म रहा। कांग्रेस के सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने अडाणी के खिलाफ आरोपों को लेकर लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी अडाणी मुद्दे काे लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। वहीं, राहुल गांधी ने एक बार फिर से गौतम अडाणी के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

Read Also-  ACB की एक और कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार… 

शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी हुआ था हंगामा
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन(26 नवंबर) को राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संविधान की मर्यादा का जिक्र किया, जिस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने 54 साल के योगदान की बात कही। इस बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच नोंक-झोंक हुई थी।

Read Also-  छत्तीसगढ़ में स्कूल के समय में हुआ बदलाव, अब सुबह 9 बजे से लगेंगे क्लासेस, आदेश जारी 

राहुल गांधी बोले- अडाणी को बचा रही है सरकार
Parliament Winter Session: संसद सत्रसे पहले कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडाणी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अडाणी की ओर से आरोपों से इनकार किए जाने पर कहा कि क्या आपको ऐसा लगता है कि अडाणी अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल करेगा? आप किस दुनिया में जी रहे हैं, वह तो इन आरोपों से इनकार करेगा ही। अडाणी के ऊपर अमेरिका में करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। अडाणी पर अमेरिका में करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। सैकड़ों लोगों को छोटे-मोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है। पॉइंट यह है कि अडाणी जैसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए, लेकिन सरकार उसे बचा रही है।

Read Also-  नौकरी पाने का बड़ा अवसर, रोजगार कार्यालय में लगा प्लेसमेंट कैंप, इन पदों पर होगी भर्ती 

सत्र से पहले इंडिया ब्लॉक के सांसदों की बैठक
संसद सत्र शुरू होने से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेम्बर में बैठक बुलाई। इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक में संसद के दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की की गई। बता दें कि कांग्रेस संसद के दोनों सदनों में अडाणी का मुद्दा बेहद जोर-शोर से उठा रही है।

Read Also-  श्री सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, एक मजदूर की मौत 

संसद की कार्यवाही 29 नवंबर तक स्थगित
Parliament Winter Session: कांग्रेस सांसदों के शोर-शराबे की वजह से लोकसभा लोकसभा स्पीकर ने भारी शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। 12 बजे सत्र शुरू होने के बाद एक बार फिर से हंगामा करने लगे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलने वाला है।

Read Also-  छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन, कहा- तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा… 

मौजूदा सत्र के दौरान होंगी 19 बैठकें
संसद के मौजूदा सत्र के दौरान 19 बैठकें होनी हैं। सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें से 11 पर चर्चा होगी, जबकि 5 विधेयक कानून बनाने के लिए पेश किए जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन जैसे विधेयकों पर चर्चा की संभावना है। इसके अलावा, भारतीय विमान विधेयक राज्यसभा में पारित होने के लिए लंबित है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *