Pendra road accident: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 ग्रामीणों की tragically मृत्यु हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
Read Also- माशिमं ने बोर्ड परीक्षा में पास करने वाले फर्जी कॉल के प्रति छात्रों और अभिभावकों को चेताया
Pendra road accident: मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह समाचार अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 1 लाख रुपये और आंशिक रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”
Pendra road accident: हादसा बीते दिन पेंड्रा के पास कोटमी चौकी अंतर्गत सोन नदी के पुल पर हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, पुल पार कर रही एक महिला को बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बोलेरो पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की भी जान चली गई। सभी कार सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर सभा में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे।