एसपी आहिरे के एसएसपी बनने पर स्टार सेरेमनी में लोगों ने दी बधाइयां

सक्ति की धरा मेरे लिए शुभ फलदायी है यह बात पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने अपने स्टार सेरेमनी के अवसर पर उपस्थित नगर के मीडिया प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए कहा। उन्होंने आगे बताया कि यहां पर नवोदित जिले सक्ती के प्रथम पुलिस अधीक्षक का सौभाग्य मिला तो वहीं आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद के पदोन्नति आदेश भी यहीं पर मिला ।

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टार सेरेमनी में कलेक्टर की गरिमामय उपस्थिति में पारिवारिक सदस्यों में उनकी धर्म पत्नी एवम् पुत्री न्यायाधीश प्रेरणा ने उनके कंधों पर स्टार लगा कर उन्हें बधाइयां दी ।

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने पुलिस अधीक्षक आहिरे के बातों से सहमति व्यक्त करते हुए बताया कि हम दोनों ने नए जिले में एक साथ काम करना शुरू किया और आप लोगों ने हमें लगातार सम्मान ही दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप पदोन्नत होने पर बधाई दिया।

स्टार सेरेमनी में उपस्थित अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सेरेमनी को स्मरणीय पल बताते हुए पुलिस अधीक्षक को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।

इस अवसर पर एएपी गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अंजलि, एसपी स्टाफ के साथ मीडिया के प्रतिनिधि अशोक अग्रवाल, पप्पू खान, अजय अग्रवाल, योम लहरे आदि के साथ अधिवक्ता संघ के सचिव उदय वर्मा के साथ गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Post