Petrol Diesel Price Today News: आज से वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो गई है और इस अवसर पर आम जनता के लिए राहत की खबर आई है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है, वहीं गैस के दाम में भी 45 रुपए की कमी की गई है। छत्तीसगढ़ में आज से पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए की कमी की गई है, जिसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 99 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर हो गई है। केंद्र सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी 45 रुपए की कटौती की है, जिससे 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1762 रुपए हो गई है।
Read Also- New Liquor Prices in CG: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में आज से सस्ती हुई शराब
Petrol Diesel Price Today News: यह घोषणा छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पेश करते समय की गई थी। उनके बयान के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने इस फैसले की अधिसूचना जारी कर दी है। रायपुर में पेट्रोल की कीमत पहले 100.50 रुपए प्रति लीटर थी, लेकिन अब एक रुपए की कटौती के बाद यह 99 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर हो गई है। यह फैसला बढ़ती महंगाई के बीच उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत का माध्यम बन सकता है। Petrol Diesel Price Today News
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट:
- दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपए, डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल 103.44 रुपए, डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल 100.76 रुपए, डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल 104.95 रुपए, डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर) दिल्ली 94.77 87.67 प्रयागराज 94.77 87.92 आंध्र प्रदेश 108.35 96.22 बिहार 105.58 92.42 छत्तीसगढ़ 100.35 93.3 कर्नाटक 102.92 88.99 केरल 107.3 96.18 मध्य प्रदेश 106.22 91.62 महाराष्ट्र 103.44 89.97 ओडिशा 101.39 92.96 राजस्थान 104.72 90.21 सिक्किम 101.75 88.95 तमिलनाडु 100.8 92.39 तेलंगाना 107.46 95.7 पश्चिम बंगाल 104.95 91.76 अंडमान और निकोबार 82.46 78.05 अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21 असम 98.19 89.42 चंडीगढ़ 94.3 82.45 दादरा और नगर हवेली 92.56 88.5 दमन और दीव 92.37 87.87