परमानंद वर्मा, धरसीवां। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बरसात आते ही ठेकेदार की अड़हल रवैया के चलते लोगो की जान पर आफत आई है दरअसल नेशनल हाईवे सांकरा से लेकर सिलतरा तक सर्विस रोड पर आये दिन घटना दुर्घटना जाम की स्थिति बनी हुई रहती है इसका मुख्य कारण नेशनल हाईवे ठेकेदार के द्वारा मेंटनेंस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते सर्विस रोड पर जगह-जगह मौत के गड्ढे बन चुका है जिन पर औद्योगिक क्षेत्र में चलने वाले भारी भरकम गाडियां रोड से उतरते ही गड्ढे में फस जा रहे है दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं कभी कभी गाडियां पलट कर गिर जा रहे हैं फिर भी ठेकेदार की कुंभकर्ण नींद नहीं टुट रहा है खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।