हरित प्रदेश के तहत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 34 में क्रेडा कार्यालय के पीछे गार्डन व स्कूल प्रगाण में किया गया पौधारोपण 

रायपुर (संचार टुडे)।  रविवार को हरित प्रदेश के तहत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 34 के अंतर्गत क्रेडा कार्यालय के पीछे स्थित गार्डन एवं स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पार्षद कामरान अंसारी एवं पी जी उमाठे स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्या विद्या सक्सेना ने अध्यक्षता की। इसमें पौधों को सुरक्षित रखने और देखभाल करने का प्रण लिया गया।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद और महामंत्री आशा इसराइल जोसेफ, उप संचालक ए ओ लारी, भावे नगर विकास समिति अध्यक्ष रेणुका इक्का, प्रीतम कौर, तुलसी यादव, अशमा अंसारी, अनिल कोरी, महेश बघेल, मोहम्मद शकलैन, प्रशांत पत्रे आदि उपस्थित होकर वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।

मेहनती प्रयासों के माध्यम से इस कार्यक्रम में बहुत सारे पौधे लगाए गए और इसके द्वारा पर्यावरण सुरक्षा और हरित प्रदेश को बढ़ावा मिला। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त तत्परता का प्रदर्शन किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को साझा किया।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और सुस्थित और हरित भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Related Post