गौरतलब है कि अमन यादव (18 साल) 14 मार्च की की रात 11 बजे घर से निकला था। वहीं अगली सुबह 15 मार्च को उसका शव पड़ोस में रहने वाले दिलीप कुमार की बाड़ी में मिला। खेम सिंह की सूचना पर पाली पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच पड़ताल की। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई कि गला दबाने और रस्सी जैसी चीज का उपयोग करने से अमन की मौत हुई है। पुलिस ने जांच के अंतर्गत संदेह के आधार पर मृतक के बड़े भाई अभिषेक यादव से पूछताछ की, जिस पर वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल किया। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के स्तर पर पुलिस ने इस प्रकरण की जांच कराई और गुत्थी को सुलझा लिया।