कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वसीबार में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई अभिषेक (21 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल और चार्जर केबल को जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ 302 का प्रकरण दर्ज करने के साथ जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।अभिषेक यादव ने पूछताछ में बताया कि 14-15 मार्च के दरम्यानी रात करीब 10.30-11 बजे के लगभग अमन और उसके भाई अभिषेक दोनों शराब पिए हुए थे।
Read More- पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप
अभिषेक शादी प्रोग्राम से घर आ रहा था तो घर के सामने गली से अमन बाहर जा रहा था। देर रात बाहर घूमने जाने के संबध में दोनों भाई के बीच विवाद होने पर अमन ने अभिषेक का मोबाइल पटक दिया। मोबाइल पटकने के बाद अमन दिलीप कुमार के बाड़ी तरफ भागने लगा। अभिषेक भी उसके पीछे दौड़ाते हुए गया। गुस्साएं अभिषेक ने चार्जर के केबल को अमन के गले में फंसाया और खींच दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। शव को पड़ोसी की बाड़ी में फेंक दिया। आरोपी अभिषेक ने अमन का मोबाइल और मोबाईल चार्जर का केबल को लेकर अपने घर चला गया और सो गया।
Read More- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को लगाई फटकार
गौरतलब है कि अमन यादव (18 साल) 14 मार्च की की रात 11 बजे घर से निकला था। वहीं अगली सुबह 15 मार्च को उसका शव पड़ोस में रहने वाले दिलीप कुमार की बाड़ी में मिला। खेम सिंह की सूचना पर पाली पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच पड़ताल की। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई कि गला दबाने और रस्सी जैसी चीज का उपयोग करने से अमन की मौत हुई है। पुलिस ने जांच के अंतर्गत संदेह के आधार पर मृतक के बड़े भाई अभिषेक यादव से पूछताछ की, जिस पर वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल किया। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के स्तर पर पुलिस ने इस प्रकरण की जांच कराई और गुत्थी को सुलझा लिया।