India के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘Atal Setu’ का PM Modi ने किया उद्घाटन, घंटों का सफर अब चंद मिनटों में होगा पूरा 

India के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘Atal Setu’ का PM Modi ने किया उद्घाटन, घंटों का सफर अब चंद मिनटों में होगा पूरा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ ( Atal setu) का उद्घाटन कर दिया है. लगभग 21.8 किमी लंबा छह लेन वाले पुल की पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में आधारशिला रखी थी.

Read More-  हाथ में बाल्टी लेकर मंदिर परिसर में खुद पोछा लगाने लगे PM Narendra Modi, देशवासियों से की ये अपील

भारत के सबसे लंबे पुल की लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है. यह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा. इसके साथ मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (Jawaharlal Nehru Port)  के बीच संपर्क में भी सुधार होगा.

Read More-  SOFIYA ANSARI VIRAL VIDEO

इस पुल के निर्माण से मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा. अधिकारी ने कहा कि एक यात्री कार से एक तरफ का टोल 250 रुपए लिया जाएगा, जबकि वापसी यात्रा के साथ-साथ दैनिक और लगातार यात्रियों के लिए शुल्क अलग होगा.

Related Post