बालोद (संचार टुडे)। पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने हेत मुखबीर लगाया गया था।
जिस पर 9 सितंबर पुलिस को सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम घीना में एक व्यक्ति द्वारा लुके छिपे रूप में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखा जा रहा है, सूचना पर ग्राम घीना में दबिश दिया गया। जहां आरोपी मोहित कुमार साहू पिता संतुराम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन भरनाभाट चौकी पिनकापार थाना देवरी जिला बालोद द्वारा आम जगह पर सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा था
जिसे रंगे हाथ पकडा गया आरोपी के कब्जे से 10710 रूपये नगद एवं डाट पेन, 02 नग सट्टा पट्टी एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा क्रमांक सीजी 08 एच 2767 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय जेएमएफसी डौंडीलोहारा के न्यायालय में पेश किया गया है।
इसी दिन ग्राम भीमकन्हार तालाब पार में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसा का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे
जुआड़ियों भागवत रावटे, गिरवर गोरे, नीरज कुमार सभी निवासी भीमकन्हार थाना सुरेगांव को घेराबंदी कर रंगे हाथ पकडकर
जुआड़ियों के फड व पास से नगदी रकम 1020 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 3(2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहा.उप.निरी. अजित महोबिया, प्रआर बलराम ठाकुर आरक्षक विकास साहू, यशवंत देशमुख, सोहन साहू, सुरेन्द्र कटरे एवं आरक्षक खिलेश्वर सोनकर, (एसडीओपी कार्यालय बालोद) का योगदान रहा।