सट्टा-पट्टी लिखते आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, भेजा जेल

डौंडी (संचार टुडे)। बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व राजहरा नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ,सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 28 जून को घटना स्थल शहीद अस्पताल के सामने वार्ड 15 नियोगी नगर राजहरा में आरोपी सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू पिता नजरू राम यादव उम्र 26 वर्ष के कब्जे से एक लाईनदार कापी के पन्ने में लिखा सट्टा पट्टी पर्ची एक नग डाट पेन तथा नगदी रकम 2210 रुपये को जब्त कर आरोपी सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में राजहरा थाना से निरीक्षक राकेश ठाकुर,उपनिरीक्षक ढाल सिंह साहू,आरक्षक क्रमांक 54 मनोज साहू,आरक्षक क्रमांक 440 धनेंद्र सेन की भूमिका रही।

Related Post