साइबर मड़ई के तहत् पुलिस ने चलाया जागरुक अभियान
बालोद । पुलिस द्वारा साइबर मड़ई के तहत बालोद जिला के गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है इसका असर अब दिखने लगा है लोग मोबाइल गुम जाने से CEIR पोर्टल का उपयोग करने लगे हैं.
Read More- पीएम मोदी के आह्वान पर डौंडी ब्लॉक के मंदिरों में चला स्वच्छता अभियान
इसी तत्वाधान में थाना सनौद में मोबाईल गुम रिपोर्ट CEIR PORTAL के माध्यम से प्राप्त हुई जिसे थाना सनौद द्वारा मोबाईल को ढुंढकर आज दिनांक 16.01.2024 को मोबाईल धारक कु. पल्लवी निषाद को सुपुर्द किया गया। मोबाइल धारक द्वारा बालोद पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।बालोद पुलिस लगातार इस प्रकार थाना स्तर पर ही पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले रिपोर्ट पर लगातार कार्यवाही कर रही है।