नशे के सौदागरों को पुलिस ने भेजा जेल

नशे के सौदागरों को पुलिस ने भेजा जेल

सक्ती। घटना का विवरण इस प्रकार है कि सक्ति में नशे की बढ़ती आदत को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  एम आर आहिरे के द्वारा जिले मे नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका पर्यवेक्षण एएसपी गायत्री सिंह के द्वारा किया जा रहा है।

Read More-  युवक ने दो घंटे तक गालियां देने के लिए SDM से मांगी अनुमति, जानें मामला

इसी तारतम्य में दिनांक 11 जनवरी को सक्ति पुलिस ने ग्राम नवापारा में एक व्यक्ति के द्वारा नशे की टैबलेट अवेध रूप से बेचने की सूचना पर वहां छापामारी की, जहां एक ग्राहक को भेजकर नशे की गोलियां खरीदवाई गई, जो सूचना सही मिलने पर सक्ति पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति विजय पटेल पिता नाथूराम पटेल, निवासी नवापारा सक्ति, की एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत करवाई करते हुए तलाशी ली गई, तो उसके पास से 5 पत्तो में अल्प्राजोलम नशे की टैबलेट मिली, जिन्हे उक्त व्यक्ति 200 रुपए प्रति टैबलेट स्ट्रिप में बिक्री कर रहा था।

Read More-  भूतपूर्व सरपंच के बेटे की हथकड़ी लगाकर पुलिस ने निकाली बारात

उपरोक्त नशे के सौदागर के विरुद्ध धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की जाकर उसे रिमांड में भेज गया है।पुलिस अधीक्षक आहिरे ने मेडिकल स्टोर वालो को चेतावनी दी है, की अवैध रूप से यदि नशे का सामान विक्रय करते पाया गया, तो कठोर वैधानिक करवाई की जाएगी।

Read More-  ओडिशा की लाल चींटी चटनी को मिला GI टैग

इस करवाई में सक्ति नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में एएस आई कमल मेरिसा, ASI शंकर साहू, आरक्षक दीपक साहू, मनोज लहरे, प्रीतम, जयनारायण, सेतराम पटेल, ज्वाला नेताम, घनश्याम टंडन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Post