गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, 522 अपराधियों को किया गिरफ्तार

 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पुलिस बेहद सतर्क हो गई है. बीकानेर रेंज के चारों जिलों में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर 522 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

 

मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से 3 अपराधी रोहित गोदारा गैंग के हैं. अन्य 15 हार्डकोर अपराधी हैं और एक पर 30,000 रुपये का इनाम है. आपको बता दें कि बीकानेर पुलिस रेंज में बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले शामिल हैं.

 

इस कार्रवाई के लिए 1327 पुलिसकर्मियों की 345 टीमें बनाई गईं. जिसके बाद 1181 जगहों पर छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने 522 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

 

गिरफ्तार अपराधियों में लूणकरणसर के रोहित गोदारा गैंग के तीन अपराधी अमित बिश्नोई, राजाराम जाट और जावेद शामिल हैं. देशनोक हत्याकांड में फरार 30 हजार रुपए का इनामी बदमाश पलाना निवासी मुकेश मेघवाल, 15 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी और 133 वारंटी हैं।

इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर या झगड़ा कर रहे 260 लोगों को भी पकड़ा गया है. अपराधियों के पास से अवैध 32 बोर की पिस्टल और अन्य सामग्री बरामद की गई है.