आचार संहिता लगते ही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में 3 गिरफ्तार…

Major police action as soon as code of conduct is imposed
Major police action as soon as code of conduct is imposed

छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगते ही प्रदेश में पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है। आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस ने प्रदेश की सीमाओं और सभी जिलों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने जब्त किए 70 लाख रुपए

दरअसल, साइबर सेल और सिंघोडा पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर 70 लाख रुपए के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपियों से पैसों की जानकारी मांगी तो उन्होंने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नगदी को जब्त कर लिया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने रायपुर निवासी होना बताया है।

Related Post