क्षेत्र में प्रदुषण का कहर, जनता के लिए बना जहर
धरसीवां/रायपुर। औद्योगिक क्षेत्र में प्रदुषण से निजात पाने दो वर्ष पूर्व में पक्ष विपक्षियों दलों की टीम क्षेत्र में प्रदुषण रोकने बकायदा कांग्रेस के पुर्व उद्योग मंत्री स्थानीय विधायक भाजपा के नेता सीएसआईडीसी एवं पर्यावरण के आला अधिकारी कि टीम ने औद्योगिक क्षेत्र उरला सिलतरा क्षेत्र का दौरा कर प्रदुषण रोकने औद्योगिक क्षेत्र में चौक चौराहे पानी छिड़काव मशीन लगाने एवं वृक्षारोपण का कार्य करने करोड़ों रुपए स्वीकृत किए और कुछ चौराहे पर कार्य किया भी गया लेकिन आज भी दमघोंटू जहरीली हवा की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Read More- स्कूली छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
कारण यह है कि जहां पर पानी छिड़कने मशीन लगानी थी वहां पर डस्ट की सफाई नहीं जगह जगह पर डस्ट का पहाड़ खड़ा कर खरीदने बेचने बिना पानी छिड़काव ट्रक में डस्ट परिवहन एवं ट्रक चलने पर रोड पर काली डस्ट की धुल उड़ते हुए नजर आयेंगे क्योंकि पानी छिड़काव मशीन नाममात्र लगाये गये है,जहा चौराहे पर गार्डन बनाया गया था वहां ईंट गायब वहां फिर से चखना दुकानों का कब्जा करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद अब भी डस्ट की धुल गांव से शहरों तक हवा के माध्यम से राजधानी रायपुर में बनी मकानों की छतों पर पहुंच जा रही है, क्षेत्र में सांस लेना जहर समान के बराबर हो चुका है जिससे यहां रहने वाले लोगों की उम्र लगभग 10 से 12 साल घट गई है।
Read More- यहां कल से दो दिनों तक 1 लाख से ज्यादा घरों में नहीं आएगा पानी
क्षेत्र में सांस लेना हुआ मुहाल जहरीली हवा बना जी-का-जंजाल
प्रदुषण मुक्त क्षेत्र करने अभी तक किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया नतीजन क्षेत्र में लगातार प्रदुषण बढ़ने से सांस लेना मुश्किल हो गया है अस्थमा चर्मरोग सांस फूलने दमा आंखों में जलन एलर्जी जैसे घातक रोगो से जनता ग्रसित हैं कुछ जगहों पर तो जल प्रदुषण की भी शिकायत नजर आए हैं, नलकूप में पीने योग्य पानी नहीं मिलने से जलसंकट भी गहराने लगे हैं,तालाबों का पानी निस्तारी योग्य नहीं रहा ऐसे में दमघोंटू जहरीली हवा आने वाले समय में बहुत ही घातक साबित हो सकता है।