रायपुर(संचार टुडे)। जेसीआई रायपुर की मेंबर पूजा गुप्ता जो कि रायपुर की मिस राजधानी भी है और मॉडलिंग के साथ-साथ वह एक सोशल वर्कर के रूप में काफी समय से समाज में कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने अपने जन्मदिन पर रायपुर अर्पण कल्याण समिति द्वारा बजाज कालोनी, न्यू राजेंद्र नगर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया
उन्होंने कहा कि ये बच्चे भले ही मूक-बधिर हैं किंतु अर्पण पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर देश का नाम रौशन करेंगे | मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मैं अपने जन्मदिन पर इन बच्चों के साथ मनाया है ये बच्चे भगवान के रूप है उन्होंने कहा कि इनकी सेवा से मन में संतोष का भाव पैदा होता है। इन बच्चों के लिए आगे जो मेरे से हो सकेगा वह मैं अपनी तरफ से हमेशा इनके लिए करते रहूंगी जन्मदिन के मौके पर जेसीआई की मेंबर मनीषा आडवानी, पूनम पटेल, सिमरन आडवानी सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित थे