302 किमी की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुई Porsche की Panamera GTS, जानें कितनी है कीमत…

Porsche Panamera GTS: पोर्शे (Porsche) ने भारत में पैनामेरा जीटीएस (Panamera GTS) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.34 करोड़ रुपये है. यह मॉडल अब देश में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली पैनामेरा है, जो पिछले नवंबर में 1.7 करोड़ रुपये में पेश किए गए स्टैंडर्ड पैनामेरा से आगे निकल गया है. टर्बो मॉडल भारत में जारी नहीं किए जाएंगे. चलिए इस लग्जरी कार के बारे में विस्तार से जानते हैं

Read Also :  पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखकर पति हुआ आग बबूला, धारदार हथियार से वार कर ले ली जान

क्या हुए बदलाव

जानकारी के अनुसार पोर्शे ने अपनी इस नई लग्जरी कार में एक नया इंजन दिया हुआ है. Porsche Panamera GTS में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है. ये इंजन 500 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता है. ये पावर पिछने वाले मॉडल से 20 एचपी ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये कार महज 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इसमें 302 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. हालांकि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ये कार 10 एमएम नीची हो गई है

Read Also : 21 July Horoscope : इस राशि के जातकों के बन सकते हैं नए मित्र, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

डिजाइन

अब Porsche Panamera GTS कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एक नया ब्लैक जीटीएस लोगो कार के साइड और रियर में उपलब्ध कराया है. साथ ही इसमें एक यूनिक फ्रंट सेक्शन भी दिया गया है. इसके अलावा इस कार में एक डॉर्क टिंटेड एलईडी हेडलैंप और टेललैंप दी गई है. वहीं इसमें एक रेड ब्रेक कैलिपर भी मौजूद है. वहीं इसका ओवरऑल लुक काफी यूनिक दिया गया है.

Read Also : Raipur Breaking News : बेकरी फैक्ट्रियों में रेड, लगाया गया 30 हजार का जुर्माना

फीचर्स

Porsche Panamera GTS कार के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें कंपनी ने 21 इंच का टर्बो सी सेंटर-लॉक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में नया ऑर्मरेस्ट, नए डोर पैनल और सेंटर पैनल दिए गए हैं. पोर्शे कार्मिन रेड और स्लेट ग्रे नियो रंगों में एक शानदार इंटीरियर पैकेज दे रही है. साथ ही कार में कॉर्बन मैट इंटीरियर पैकेज भी दिया गया है. इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग, एडीएएस सिस्टम जैसे और भी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.

Read Also : CM विष्णुदेव साय आज बालोद एवं रायगढ़ जिले के दौरे पर : जामड़ी पाटेश्वर आश्रम, बनोरा, कोसमनारा में गुरू पूर्णिमा महोत्सव में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम

भारत में कब शुरू होगी डिलीवरी?

पोर्श ने कहा कि पैनामेरा GTS की होम कंट्री में डिलीवरी कुछ महीनों में शुरू होगी, जबकि भारत में डिलीवरी इस साल के आखिर तक या 2025 में शुरू हो सकती है. GTS भारत में सबसे शक्तिशाली पैनामेरा मॉडल होगी क्योंकि टर्बो मॉडल हाइब्रिड होने के कारण यहां नहीं आएंगे.

Related Post