प्रेरणा साहू( पार्वती ) ने रायपुर पश्चिम में मजबूती से पेश की अपनी दावेदारी…

रायपुर – प्रेरणा साहू( पार्वती )जो कि पूर्व प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस रायपुर लोकसभा प्रभारी कंट्रोल रूम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजीव भवन उपाध्यक्ष साहू समाज महिला संगठन रायपुर परिछेत्र ने आज ब्लॉक अध्यक्ष दाऊ लाल साहू को नेताजी कन्हैयालाल बंजारी ब्लॉक के सामने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की आपको बता दे की महिला आरक्षण के हिसाब से 40% आरक्षण महिलाओं को देने की बात कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा बोला गया है ,इसलिए इन्होंने रायपुर पश्चिम से अपनी दावेदारी की है | जो कि साहू बहुमूल्य क्षेत्र है जहां के मतदाता में सबसे ज़्यादा साहू समाज से लगभग 50 से 60 हजार है और सबसे ज़्यादा पिछड़े वर्ग के लोग लगभग 80% निवासरत है | साहू समाज के अलावा यादव , कुर्मी , धीवर ने भी समर्थन की बात कही और महिला कांग्रेस ने भी समर्थन कर चुनाव में सहयोग करने की बात की और सभी ने पूर्ण बहुमत से जीत दिलवाने का संकल्प लिया | साथ ही साथ लोगो में उत्साह भी देखा गया |

Related Post