President Draupadi Murmu's 2-day visit to Chhattisgarh
President Draupadi Murmu's 2-day visit to Chhattisgarh

रायपुर(संचार टुडे)| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं. इस दौरान वे रायपुर और बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त की सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद वे रायपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय ट्रस्ट शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. अगले दिन बिलासपुर में महामाया मंदिर के दर्शन करेंगी और गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी|

Read More- मुर्ग़ा चोरी के शक में पड़ोसी की जमकर पिटाई, आरोपी गिरफ्तार….

31 अगस्त का कार्यक्रम
सुबह 9ः25 बजे दिल्ली से रवाना होंगी.
सुबह 11.05 बजे पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगी.
11:05 बजे पर 11ः20 बजे तक गार्ड ऑफ ऑनर.
11ः20 बजे पर एयरपोर्ट से शांति सरोवर, विधानसभा पहुंचेंगी.
11:50 बजे पर ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी.
12ः50 बजे कार्यक्रम से रवाना होंगी.
1ः00 बजे राजभवन में ब्रम्हाकुमारी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी.
शाम 4ः00 बजे राजभवन से रवाना होकर 4ः10 बजे महंत घासीदास संग्रहालय पहुंचेगी..
35 मिनट तक राजभवन में रुकने के बाद राजभवन रवाना होंगी.
शाम 5 बजे राजभवन में पौध रोपण करेंगी.
शाम 7ः30 बजे राज्यपाल द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी.
राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी.

Read More- CG में Double Murder से सनसनी: पहले प्रेमिका से मिलने गए युवक पर चाकू से किया हमला, फिर अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट

1 सितम्बर का कार्यक्रम
सुबह 8ः45 बजे राष्ट्रपति राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी.
सुबह 9ः05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
9ः15 बजे एयरपोर्ट से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी.
सुबह 10 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड पहुंचेंगी.
यहां से 10ः40 बजे महामाया मंदिर में देवी दर्शन और आरती करेंगी.
11ः35 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय कोनी, बिलासपुर पहुंचेगी.
11ः45 बजे से 12ः30 बजे तक विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
12ः45 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड से रायपुर रवाना.
1ः30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
1ः40 बजे एयरपोर्ट से राजभवन आएंगी.
1ः55 बजे लंच लेंगी.
शाम 4ः15 बजे से 4ः45 बजे तक वे यहां छत्तीसगढ़ की विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों से मुलाकात करेंगी.
शाम 5ः45 बजे राजभवन से रवाना होकर 5ः45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
शाम 5ः15 बजे रायपुर से रवाना होंगी.

Related Post