रायपुर में 1 दिसंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच के पहले ही समोसा, बिरयानी, बर्गर की कीमतें हुई तय
रायपुर(संचार टुडे)। नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को टी-20 मैच होने जा रहा है। रायपुर में पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा। इस मैच के लिए छत्तीगसढ़ क्रिकेट संघ ने टिकटों की कीमत के साथ खाने-पीने का भी रेट तय कर दिया है।
Read More- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने फिर कई ट्रेनों को किया रद्द, यहां चेक करें लिस्ट…
दरअसल, मैच के दौरान दर्शक मैच के दौरान खाने-पीने की चीजें लेकर स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते। इसलिए फूड स्टॉल स्टेडियम के अंदर लगाए जाएंगे। यहां खाने-पीने की चीजें मिल जाएगी। संघ के मुताबिक हर स्टॉल में रेट-चार्ज रहेगा। स्टेडियम में 2 समोसे 50 रुपए में मिलेंगे। 1 पेटीज 30 रुपए, दो कचौरी 40 रुपए, बर्गर-सैंडविच 50 रुपए, बिरयानी 150 रुपए और छोले-चावल 100 रुपए में मिलेंगे। दरअसल, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने मैच आयोजन के लिए कमेटी भी बना दी गई। इसकी जिम्मेदारी संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह को दी गई है।
Read More- Punni Mela 2023: पुन्नी मेला को लेकर तैयारी के निर्देश जारी, इस बार होगी ये व्यवस्थाएं
स्टूडेंट को 1000 में टिकट
संघ के मुताबिक मैच के लिए न्यूनतम टिकट 3500 रुपए रखा गया है। मैच नवा रायपुर के परसदा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं, यह टिकट केवल स्टूडेंट्स को वैध आईकार्ड पर 1 हजार रुपए का मिलेगा।
PayTM पर बुकिंग, लेकिन मिलेगा स्टेडियम के काउंटर पर
मैच के टिकट आज सुबह 11 बजे से पेटीएम पर उपलब्ध होंगे। इस बार ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद रायपुर के इनडोर स्टेडियम में जाकर ऑनलाइन बुकिंग के प्रमाण दिखाने पर टिकट दिया जाएगा।
Read More- जल्लाद बना जीवनसाथी, ये है हैवानियत के पीछे की वजह…
हमारे मैदान की दूसरी सबसे बड़ी बाउंड्री, इसलिए चौके-छक्के कम
राजधानी के स्टेडियम में क्रिकेट के ग्राउंड की बाउंड्री 84 यार्ड की है। यह देश में दूसरी नंबर का प्लेइंग ग्राउंड है। सबसे बड़ी बाउंड्री नागपुर स्टेडियम की है, जो 85 यार्ड है। बाउंड्री दूर रहने की वजह से छक्के-चौके कम लगते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि दोनों ही टीमों के लिए बड़ा स्कोर कठिन है। हालांकि दर्शक क्षमता के मामले में रायपुर स्टेडियम देश में तीसरे नंबर पर है। यहां 65 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। पहले नंबर पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (1.32 लाख) और दूसरे नंबर पर 68 हजार दर्शकों की क्षमता कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान का है।