सक्ती(संचार टुडे)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सक्ती के जेठा गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी आज चुनाव प्रचार लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान जब पीएम मोदी सक्ती में चुनावी सभा के मंच पर पहुंचे तब उनके मंच पर रामनामी समुदाय के आचार्य और माता भी बैठे हुए नजर आये। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका जिक्र करते हुए कहा कि रामनामी समुदाय के लोग अयोध्या में भी मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे हुए थे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसा समुदाय है, जिसे रामनामी नाम से जाना जाता है। इनके पुरे शरीर पर राम का नाम गूदा हुआ है। रामनामी समुदाय के लोग छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। रोजगार की अनुपलब्धता और समाजिक तिरस्कार ने इन्हें राम नाम के पास पहुचां दिया । अब इनका जीवन यापन पूरी तरह से भक्ति पर ही आश्रित है। गौर करने वाली बात यह है कि, आम तौर पर लोग जिस राम की पूजा करते है ये अपने राम को उनसे अलग बताते है। इस समुदाय के लिए रामनाम उनकी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है। रामनाम की भक्ति और उनका गुणगान ही इनकी जिंदगी का खास मकसद है।