रायपुर(संचार टुडे)। देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। बता दें कि आज देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। लोग जोर शोर से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं, दूसरे चरण के लिए प्रचार -प्रसार भी जोरो पर हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने वाले हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को सक्ती और धमतरी में सभा लेंगे। वहीं, 24 अप्रैल को अंबिकापुर में पीएम की सभा होगी। इस तरह लगातार 2 दिन पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा लेंगे। पीएम की सभा के लिए तीनों जगहों में सभा की तैयारी शुरू हो गई है।